पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को एक बड़ा झटका लगा है। अमेरिका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है। बता दें कि पाकिस्तान एशिया के सबसे गरीब देशों में से एक है। पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक में 178 देशों की लिस्ट में 150वें स्थान पर है। यह सूचकांक स्वास्थ्य, शिक्षा और आय के आधार पर तय किया जाता है। आॅस्ट्रेलिया के इस ऐलान के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बड़ी हो गई है। उब उसके समक्ष सवाल यह है कि अब पाकिस्तान अपनी आर्थिक तंगी से कैसे निपटेगा।
तंगी से जूझ रहे पाक पर एक और बड़ी गाज, US के बाद ऑस्ट्रेलिया ने उठाया ये बड़ा कदम