डीआरएस कॉन्वेंट स्कूल गांव काऊनी के विद्यार्थियों ने जोधपुर तथा जैसलमेर राजस्थान का भ्रमण किया। जोधपुर के अलग-अलग स्थानों जैसे उमेर भवन पैलेस, मोहनगढ़ किला, कलोर टावर बाजार तथा जैसलमेर के अलग-अलग स्थानों जैसे कि गोल्डन फोर्ट, जैन मंदिर, झील, वार म्युजियम, थार मरुथल की यात्रा की। 28 नवंबर को शाम के समय स्कूल से रवाना हुआ तथा दो दिसंबर को सुबह के समय स्कूल में वापिस पहुंचा। बच्चों ने बताया कि जैसलमेर का किला, उमेर भवन, थार मरुथल तथा वार म्युजियम उन्हें पसंद आया।
डीआरएस कन्वेंट स्कूल के बच्चों ने राजस्थान का किया दौरा