हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख ने फ़िल्मों की एक लम्बी विरासत छोड़ी है। कई बेहद कामयाब फ़िल्मों की हीरोइन रहीं आशा ने उम्रभर अकेले रहने का फ़ैसला किया था और इसके पीछे एक इमोशनल वजह है, जिसका खुलासा उन्होंने पहले अपनी बायोग्राफी और फिर वर्व मैगज़ीन को दिये इंटरव्यू में किया है।
आशा ने अपने सिंगल स्टेटस के बारे में सवाल करने पर कहा कि यह उनकी ज़िंदगी का सबसे अच्छा फ़ैसला था। आशा ने बताया कि वो जिस शख़्स से प्यार करती थीं, वो शादीशुदा थे। ऐसे में उनसे शादी करके वो घर तोड़ने वाली औरत नहीं कहलाना चाहती थीं। इसलिए उनके पास सिर्फ़ यही विकल्प बचा कि वो आजीवन सिंगल रहें। आशा पारेख न अपनी ज़िंदगी के इस अहम और इमोशनल किस्से का ज़िक्र अपनी बायोग्राफी हिट गर्ल में भी किया है, जो 2017 में रिलीज़ हुई थी। इसमें आशा ने बताया कि वो फ़िल्ममेकर नासिर हुसैन से प्यार करती थीं, मगर वो शादीशुदा थे, जिसकी वजह से आशा ने उनसे दूरी बना ली थी।