Gangwar in Jodhpur: एक हिस्ट्रीशीटर ने दूसरे हिस्ट्रीशीटर को सरेराह मार डालाजोधपुर: लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग को पुलिस ने बाराती बनकर पकड़ाप्रदेश में अब फर्राटे से दौड़ेंगी ट्रेनें, 14 रेल खंडों का होगा विद्युतीकरणपंचायत चुनाव-2020: निर्वाचन विभाग ने तेज की तैयारियां, बैठकों का दौर हुआ शुरूआज जयपुर में सड़क पर उतरेगी कांग्रेस,CM गहलोत, पायलट, मंत्री, MLA का पैदल मार्च PrevNext होम » राजस्थान Gangwar in Jodhpur: एक हिस्ट्रीशीटर ने दूसरे हिस्ट्रीशीटर को सरेराह मार डाला Gangwar in Jodhpur: एक हिस्ट्रीशीटर ने दूसरे हिस्ट्रीशीटर को सरेराह मार डालासीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना में सुलतान महज 16 सेकैंड में वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया. फोटो : न्यूज 18 राजस्थान । जोधपुर शहर (Jodhpur City) में एक बार फिर बदमाशों की गैंगवार (Gangwar) ने लोगों को दहशत (Panic) में ला दिया है. गुरुवार को एक हिस्ट्रीशीटर (History-sheeter) ने दूसरे हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े लाठी से ताबड़तोड़ वारकर उसकी हत्या (Murder) कर दी. महज करीब 16 सैकेंड में ताबड़तोड़ एक दर्जन वारकर आरोपी मौके से फरार हो गया. NEWS18 RAJASTHAN LAST UPDATED: NOVEMBER 28, 2019, 7:22 PM IST SHARE THIS: चंद्र शेखर व्यास जोधपुर. शहर में एक बार फिर बदमाशों की गैंगवार (Gangwar) ने लोगों को दहशत (Panic) में ला दिया है. गुरुवार को एक हिस्ट्रीशीटर (History-sheeter) ने दूसरे हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े लाठी से ताबड़तोड़ वारकर उसकी हत्या (Murder) कर दी. महज करीब 16 सैकेंड में ताबड़तोड़ एक दर्जन वारकर आरोपी मौके से फरार हो गया. वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई. सरेराह हुई हत्या की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (Cctv cameras) में कैद हो गई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग (clue) नहीं लग पाया है. एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात (Additional Police Force deployed) किया गया है. लाठी से ताबड़तोड़ वार किए जानकारी के अनुसार हत्या की वारदात सदर थाना इलाके के गुलाब सागर क्षेत्र में स्थित पाल हवेली के पास हुई. वहां हिस्ट्रीशीटर नूर मोहम्मद खड़ा था. दोपहर करीब पौने तीन बजे दूसरा हिस्ट्रीशीटर सुलतान वहां लाठी लेकर आया. आते ही उसने नूर मोहम्मद पर लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. सुलतान ने पहला वार नूर मोहम्मद की गर्दन पर किया, जिससे वह नीचे गिर पड़ा और उसके बाद वह संभल नहीं पाया. नूर मोहम्मद के नीचे गिरते ही सुलतान में उसके सिर और सीने पर वार किया. उसके बाद ताबड़तोड़ उसके घुटनों पर जमकर लगातार किए. 16 सेकैंड में वारदात को अंजाम देकर आरोपी हुआ फरार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना में सुलतान महज 16 सेकैंड में वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया. उसने नूर मोहम्मद पर लाठी से करीब एक दर्जन वार किए. हालांकि इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में एक दो लोग वहां आते जाते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन किसी ने उफ तक नहीं की. सुलतान बेखौफ होकर आया और हत्या की वारदात कर फरार हो गया. बाद में नूर मोहम्मद को अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. Ad Sponsored by MGID क्या आप जानते हैं भारत की पहली महिला डॉक्टर कौन थी? दोनों के खिलाफ 30 मुकदमे दर्ज हैं डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सुलतान कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है. नूर मोहम्मद भी कोतवाली थाने का ही हिस्ट्रीशीटर था. करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं. दोनों के बीच लगातार झगड़ा चल रहा था. जोधपुर को जल्द मिल सकती है IPL मैच की सौगात, RCA अध्यक्ष ने किया दौरा भरतपुर: बाराती नाचते-गाते रहे और चोर दुल्हनों के मंगल सूत्र समेत गहने ले उड़े News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जोधपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें. Crime in RajasthanJodhpur Newsmurderrajasthan news First published: November 28, 2019, 6:30 PM IST PROMOTED CONTENTMgid इंदिरा गांधी के विषय में 9 रोचक तथ्य क्या आप जानते हैं भारत की पहली महिला डॉक्टर कौन थी? 8 प्रभावशाली भारतीय महिलाएं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए 10 औरतें जिन्होंने हिंदुस्तान का इतिहास हमेशा के लिए बदल दिया 6 महिलाएं जिन्होंने धारा के विपरीत जाकर अपना नाम रोशन किया 6 महिलाएं जिन्होंने भारत राष्ट्र के निर्माण में भूमिका निभाई कौन हैं कमला हैरिस? क्या वह 2020 में अमेरिकन इतिहास बदल सकती है? क्या आप भारत की इन शीर्ष समाचार उद्घोषिकाएँ को जानते हैं? फोटो ये हैं एशिया की 10 सबसे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियां! ये हैं एशिया की 10 सबसे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियां! आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया बनी थी डे नाइट टेस्ट मैच की पहली विजेता टीम आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया बनी थी डे नाइट टेस्ट मैच की पहली विजेता टीम चुनाव लड़ने से मुख्यमंत्री बनने तक, कब कैसे बदले महाराष्ट्र में राजनीतिक हालात चुनाव लड़ने से मुख्यमंत्री बनने तक, कब कैसे बदले महाराष्ट्र में राजनीतिक हालात PROMOTED CONTENTMgid 8 प्रभावशाली भारतीय महिलाएं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए 10 औरतें जिन्होंने हिंदुस्तान का इतिहास हमेशा के लिए बदल दिया इंदिरा गांधी के बारे में वास्तविक सच्चाई जो आप नहीं जानते हैं होम » न्यूज » राजस्थान » जोधपुर जोधपुर: लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग को पुलिस ने बाराती बनकर पकड़ा, 1 दर्जन युवकों को शिकार बना चुके हैं

पुलिस (Police) ने एक लुटेरी दुल्हन (Robbery bride) और उसकी गैंग के दो सहयोगियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. लुटेरी दुल्हन और उसके सहयोगी अब तक करीब एक दर्जन युवकों की शादी (Wedding) करवाकर उन्हें लूट (Loot) चुके हैं. मजे की बात यह है कि पुलिस ने भी तीनों को बाराती बनकर पकड़ा है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ (Inquiry) करने में जुटी है. पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की संभावना है.


धनी परिवारों के युवाओं को अपने जाल में फांसते हैं


पुलिस के अनुसार लूट करने वाली यह गैंग अंतरराज्यीय स्तर पर युवकों को फंसाने का काम करती है. ये धनी परिवारों के युवाओं को अपने जाल में फांसकर उनको अपना शिकार बनाती है. लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग के लोग महाराष्ट्र स्थित नासिक से अपनी गैंग को चलाते हैं. जोधपुर में इन्होंने यूआईटी कॉलोनी निवासी पुखराज जैन को अपना शिकार बनाया. गैंग के लोगों ने पुखराज जैन को नासिक निवासी लुटेरी दुल्हन स्नेहा भटू से मिलवाया. उन्होंने स्नेहा को जैन परिवार की लड़की बताकर उससे रिश्ता तय करवा दिया.


50 हजार रुपए नकद व जेवर लेकर फरार हो गई


गैंग के लोगों ने पुखराज को स्नेहा भटू के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर उससे 4 लाख रुपए ले लिए. उसके बाद 17 मई, 2019 को रातानाडा स्थित आर्य समाज में स्नेहा और पुखराज जैन की शादी करवा दी. स्नेहा थोड़े दिन पुखराज जैन के साथ रहने के बाद घर से 50 हजार रुपए नकद व जेवर लेकर फरार हो गई. इस पर पीड़ित ने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ प्रताप नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया.


पुलिस ने जालोर से पकड़ा तीनों को


पुलिस इस मामले की जांच में जुटी ही थी कि उसे सूचना मिली की लुटेरी दुल्हन अब जालोर में किसी और युवक को अपना शिकार बना रही है. इस पर प्रतापनगर पुलिस के जवान बाराती बनकर जालोर शादी में पहुंच गए. वहां शादी से पहले पुलिस ने लुटेरी दुल्हन स्नेहा भटू, उसके गैंग के राजेन्द्र चोपड़ा और सचिन गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन्होंने अलग-अलग राज्यों में एक दर्जन दूल्हों को लूटने की वारदात करना कबूल किया है.